धमतरी में समय पर स्कूल नहीं आने वाले कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को जारी हुआ नोटिस
- Admin Admin
- Feb 18, 2025

धमतरी, 18 फ़रवरी (हि.स.)। बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम तैयार की है, जो इन दिनों स्कूलों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
इस कड़ी में 18 फरवरी को अपर कलेक्टर रीता यादव ने शहर के डा शोभाराम देवांगन स्कूल धमतरी में औचक निरीक्षण किया, तो यहां 13 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, इससे अन्य स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में संचालित सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और पढ़ाई-लिखाई के स्तर सहित अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा