केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, सियासी गलियाराें में हलचल तेज

Notification issued for Kedarnath assembly by-election

- चुनाव आयाेग ने कसी कमर, अब नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर सकेंगे उम्मीदवार

- 20 नवंबर को हाेगा उप चुनाव ताे 23 नवंबर काे आएंगे नतीजे, तैयारियां तेज

- जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखी तैयारियां, दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून/रुद्रपयाग, 22 अक्टूबर (हि.स.)। ढाई माह इंतजार के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा हो गई है। ऐसे में अब सियासी गलियाराें में हलचल तेज हाे गई है। वहीं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयाेग भी कमर कस चुका है। सभी तैयारियां जाेर-शाेर से चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने चुनाव संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, केदारनाथ विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक शैला रानी रावत की मौत के बाद खाली हुई है। शैला रानी का गत नाै जुलाई को बीमारी के कारण निधन हो गया था। अब केदारनाथ विधानसभा सीट पर अगले माह 20 नवंबर को उप चुनाव होगा। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव की तैयारियाें काे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मंगलवार को ऊखीमठ तहसील कार्यालय पहुंचकर सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का आंकलन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी-उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मंगलवार काे 07-केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्हाेंने उम्मीदवाराें के नामांकन पत्रावलियों के दस्तावेज प्रक्रिया से पूर्व की जाने वाली तैयारियों सहित बैरिकेडिंग के अलावा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियों के साथ चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो, इसके लिए नोटरी दस्तावेजों की समुचित व्यवस्था की जाए।

रिटर्निंग अधिकारी-उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि 07-केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर दायरे में बैरिकेडिंग कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। ऐसे में अब चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार नि:शुल्क नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस दाैरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी-तहसीलदार प्रदीप नेगी, बीएल शाह, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

   

सम्बंधित खबर