कुख्यात अपराधी को सहयोगी सहित नोवाबाद पुलिस ने पकड़ा

जम्मू, 16 मई (हि.स.)। कुख्यात अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए नोवाबाद पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की जब उसने 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध हथियार एक स्तौल और एक रिवॉल्वर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए।

तवी के चौथे पुल पर टी-प्वाइंट के पास पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था। बाइक पर आ रहे दो लोगों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। दोनों ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिस दल ने उन्हें काबू कर लिया।

तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक पिस्टल व एक वाल्वर सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बाद में उनकी पहचान सुमित वर्मा उर्फ ​​वंश पुत्र राजेश कुमार निवासी शेरगढ़ गांव जिला जम्मू और गोशु कुमार उर्फ ​​साहिल गुड्डा पुत्र काला राम निवासी गांव महमूदपुर जिला जम्मू के रूप में हुई।

इस संबंध में एफआईआर नं. 65/2025 यू/एस 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस स्टेशन नोवाबाद, जम्मू में दर्ज किया गया है।

इसके अलावा, जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार थे उसे भी मौके से जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर