जम्मू के पौनीचक में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

जम्मू, 7 अप्रैल (हि.स.)। अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने पौनीचक इलाके में रिंग रोड पर नियमित गश्त के दौरान मादक पदार्थ और अवैध बन्दूक रखने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया।
संदिग्ध जो सर्विस लेन के ज़रिए रिंग रोड से भगतपुर की ओर जा रहा था पुलिस की मौजूदगी को देखकर भागने की कोशिश की। हालांकि, एएसआई राज सिंह के नेतृत्व में आईसीबीपीपी संदवान की सतर्क टीम ने तेज़ी से कार्रवाई की और उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के चंपा निवासी भुवन प्रसाद केवट पुत्र पदुन लाल केवट के रूप में हुई है। उसके बैग की तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग 2 किलोग्राम गांजा और एक पिस्तौल बरामद हुई। जब्ती के बाद एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दोमाना पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मादक पदार्थ और आग्नेयास्त्र के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है, साथ ही उस नेटवर्क या व्यक्तियों की पहचान करने के लिए भी जिन्हें प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति की जा रही थी। जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता