बांके बिहारी कॉरिडोर के समर्थन में करणी सेना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jun 26, 2025
मथुरा, 26 जून(हि.स.)। करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला अधिकारी सीपी सिंह के कार्यालय पहुंचकर वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की।
इस अवसर पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष विजयपाल ठाकुर ने कहा कि बृजवासियों की भावनाओं को देखते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में कॉरिडोर का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विजयपाल ने कहा कि करणी सेना भी बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर कॉरिडोर के समर्थन में धरना देगी। ज्ञापन के माध्यम से करणी सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बृजवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी प्रांगण में कॉरिडोर निर्माण का काम जल्द शुरू करवाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



