नाबालिगों को अब पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल-कठुआ पुलिस 

कठुआ 21 नवंबर (हि.स.)। आए दिन नाबालिगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं हादसों में बढ़ोतरी होने के चलते जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है जिसमें अब नाबालिगों के वाहनों में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल नहीं भरा जाएगा।

फिलहाल कठुआ पुलिस ने इस पहल को एसएसपी कठुआ ऑफिस के समीप पुलिस पेट्रोल पंप से शुरू किया है। कश्मीर की तर्ज पर अब कठुआ पुलिस ने भी बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले नाबालिगों के प्रति सख्त रवैया अपनाया है। डीएसपी कठुआ ने बताया कि अगर कोई भी नाबालिग दो पहिया या चार पहिया वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर आता है तो पहले ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जाएगी उसके बाद उसकी गाड़ी में पेट्रोल भरा जाएगा। गौरतलब हो कि इससे पहले कश्मीर में भी बढ़ती दुर्घटनाओं और हादसों के मध्य नजर इस पहल को जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुरू किया था। इसके चलते अब कठुआ में भी कठुआ पुलिस की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें नाबालिक बच्चों की गाड़ियों में पेट्रोल नहीं भरा जाएगा। इसी प्रकार शिक्षा विभाग की ओर से भी एक अधिसूचना जारी की गई थी कि स्कूल में कोई भी नाबालिग बच्चा वाहन लेकर नहीं आएगा। फिलहाल यह पहला अभी पुलिस पेट्रोल पंप से शुरू की गई है और आने वाले दिनों में अन्य पेट्रोल पंपों को भी निर्देश जारी किए जाएंगे कि बिना लाइसेंस जांच किया बच्चों की गाड़ियों में पेट्रोल ना भरें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर