अब जिला चिकित्साल गोपेश्वर में दूरबीन विधि से हो सकेंगे ऑपरेशन

गोपेश्वर, 18 मार्च (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर व उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने सीएसआर के तहत क्रिएटिव अटेम्प्ट इन रूरल डेवलपमेंट एवं जिला प्रशासन चमोली के विशेष सहयोग से उन्नत, आधुनिक, महत्वपूर्ण चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाए हैं। जिसके बाद अब जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में दूरबीन विधि से ऑपरेशन सुलभ हो जायेगा।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया जिला अस्पताल गोपेश्वर में अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन विधि) ऑपरेशन मशीन लगने के बाद जिले में दूरबीन विधि की ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक आधुनिक और विकसित सर्जिकल तकनीक है जो कई प्रकार के सर्जरी में उपयोग की जाती है। जिससे ऑपरेशन में बड़ी सहायता मिलेगी। उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग को मिले तीन नए आधुनिक चिकित्सा उपकरण एबीजी, सीबीसी और ईसीजी मशीनों की मदद से चिकित्सक की ओर से मरीज की जांच एवं उपचार सटीकता से होगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि चमोली जिले जैसे सीमांत, दुर्गम क्षेत्र के चिकित्सालयों में आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगने से आने वाले समय में यह चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के पिछड़े एवं अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग डॉ. बीपी पुरोहित, सर्जन डॉ. दीपक नेगी, सर्जन डॉ. नीरज पिमोली, एससीआई प्रतिनिधि शिखा चौहान, कार्ड संस्था के प्रतिनिधि डॉ. कमलेश सिंह मेहर, आईईसी अधिकारी उदय सिंह रावत, हाॅस्पिटल गुणवत्ता मैनेजर रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर