पीजीआई की ओपीडी में अब मरीजों को मिलेगी एक माह की दवाईयां : डॉ. मित्तल

रोहतक, 21 अप्रैल (हि.स.)। पीजीआईएमएस की ओपीडी में अब मरीजों को तीन दिन की जगह तीस दिन की दवाईयां प्रदान करवाने का निर्णय लिया गया है। पीजीआईएमएस चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने सोमवार को बताया कि चैधरी रणबीर सिंह ओपीडी में आने वाले मरीजों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक में पंजाब, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ, सिरसा, डबवाली, अंबाला, पंचकुला, महेंद्रगढ, कैथल सहित सैकडों किलोमीटर दूर दराज के क्षेत्रों से मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं।

ऐसे में अक्सर यह देखने में आता था कि ओपीडी में चिकित्सक द्वारा एक माह की दवाई लिखने पर भी मरीज को सिर्फ तीन चार दिन की दवाई मिलती थी। इस पर अधिकारियों के आदेश पर यह व्यवस्था बदलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से मरीजों को कई फायदे होंगे। उन्हें अब बार-बार अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। इसके अलावा, दवाई की उपलब्धता में भी वृद्धि होगी, जिससे मरीजों को अपनी दवाएं समय पर मिल सकेंगी।

---------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर