पुलिस विभाग के लिए खुशखबरी, अब पति-पत्नी एक ही जिले में कर सकेंगे नौकरी

आदेश पत्र

लखनऊ, 21 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के लिए खुशखबरी है। पुलिस में तैनात पति-पत्नी एक ही जिले में तैनात होंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना राहुल मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पुलिस महानिदेशक ने जो आदेश जारी किए हैं। उसके अनुसार, यदि पति-पत्नी दोनों पुलिस में तैनात हैं तो उनके पारिवारिक जीवन को ध्यान में रखते हुए अनुकंपा के आधार पर एक ही जिले में तैनाती मिल सकेगी। यह निर्णय डीजीपी की ओर से लिया गया है। इससे न सिर्फ पुलिसकर्मियों को मानसिक राहत मिलेगी बल्कि उनके पारिवारिक जीवन में भी स्थिरता आएगी।

डीजीपी के इस फैसले से खासकर महिला पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए खुशखबरी लेकर आयी हैं। उनके इस फैसले की पुलिस विभाग में सराहना हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

   

सम्बंधित खबर