अब फिर बदलेगा अजमेर डिस्कॉम का नक्शा: राज्य सरकार के जिले- संभाग खत्म करने का असर, अब 14 जिले और 3 जोन रहेंगे
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
अजमेर, 1 जनवरी (हि.स )। राज्य सरकार के जिला व संभाग हटाने के निर्णय से अजमेर डिस्कॉम को राहत मिलेगी। आने वाले समय में अजमेर डिस्कॉम में 14 जिले और तीन जोन ही रहेंगे। इसका कारण राज्य सरकार की ओर से हाल में केकड़ी, शाहपुरा व नीमकाथाना जिला और सीकर व बांसवाड़ा संभाग खत्म करना है। इस कवायद के बाद स्टाफ की कमी से जूझ रहे डिस्कॉम को राहत मिलेगी।
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक के.पी. वर्मा ने बताया कि अभी राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले हैं और जैसे निर्देश मिलेंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 2023 से पहले 11 जिले व तीन जोन थे और कांग्रेस सरकार की ओर से जिले व संभाग की घोषणा के बाद 17 जिले व 5 जोन हो गए थे। अब ये फिर से घटकर 14 जिले व 3 जोन होंगे।
पहले ये थे डिस्कॉम में शामिल जिले
अजमेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, राजसमंद , बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ अजमेर, उदयपुर व झुंन्झनूं (तीन जोन-चीफ इंजीनियर का पद था)
2023 (कांग्रेस सरकार) -नए जिले इनको बनाया गया:
अजमेर से ब्यावर और केकड़ी, नागौर से डीडवाना-कुचामन सिटी, सीकर से नीम का थाना, उदयपुर से सलूंबर, भीलवाड़ा से शाहपुरा
अजमेर, उदयपुर व झुंन्झनूं के बाद सीकर व बांसवाड़ा में बनाए जाने थे, सरकार ने इनको संभाग बना।
2024 (भाजपा सरकार) - अब फिर से इनको हटाया: केकड़ी, नीम का थाना, शाहपुरा जिले हटा दिए गए। सीकर व बांसवाड़ा का संभाग भी खत्म कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष