अब 'अजमेर-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस' का नया नाम होगा 'गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस'
- Admin Admin
- May 14, 2025

जम्मू,, 14 मई (हि.स.)। रेलवे ने गाड़ी संख्या 12413/12414 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कर दिया है। यह नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
इस परिवर्तन के बाद अब यह ट्रेन अपने नए नाम गलताधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तहत संचालित होगी, हालांकि ट्रेन की समयसारणी, मार्ग और अन्य संचालन व्यवस्था यथावत रहने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता