अब सीटीआई नहर में और भी भव्य होगा छठी मैया का पूजन : सुरेंद्र मैथानी

सात करोड़ रुपये से होगा नहर का जीर्णाेद्धार

कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। गोविंद नगर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंगलवार को बताया कि सीटीआई नहर को पक्का कराने के लिए शासन की ओर से 15वें वित्त में सात करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गयी है। हर साल इस नहर में छठ की पूजा करने हजारों महिला श्रद्धालु आतीं हैं। जिसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों समेत पूरी सरकार को धन्यवाद दिया है।

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी शहर के चौतरफा विकास कराने को लेकर जाने जाते है। यही कारण है कि वह जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद नगर स्थित सीटीआई नहर जहां पर हर साल हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु छठी मैया की पूजा करने आतीं हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए नहर को पक्की कराने को लेकर पिछले कार्यकाल से संघर्ष कर रहे थे। आखिरकार अब उसे पक्का कराने के लिए सात करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। यह नहर इसलिए भी खास है क्योंकि जब इस नहर में पानी छोड़ा जाता है। तो कानपुर के आसपास पड़ने वाले कस्बे फतेहपुर, जहानाबाद और घाटमपुर जैसे इलाकों में खेतों की सिंचाई के काम आता है लेकिन नहर कच्ची होने की वजह से जब पानी छोड़ जाता है। तो आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। जिस वजह से पूर्व में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं।इन घटनाओं से सीख लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे को सदन के जरिये शासन तक पहुंचाया था। नहर पक्की होने की वजह से अब श्रद्धालुओं को छठी मैया की पूजा करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर