गंगा, यमुना एवं सरस्वती विहार योजना में अब 16 जून तक कर सकेंगे आवेदन
- Admin Admin
- Jun 12, 2025
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी आवासीय योजना गंगा विहार, सरस्वती विहार एवं यमुना विहार मे ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब 16 जून तक इन योजनाओं में आवेदन किया जा सकेंगा। पहले इसकी अंतिम तिथि 12 जून थी।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि जविप्रा की आवासीय योजनाओं गंगा विहार, सरस्वती विहार एवं यमुना विहार में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून तक बढ़ा दी है। आवेदकों के रुझान और वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड के कारण, 12 जून को निर्धारित अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की सुविधा 17 से 20 जून तक उपलब्ध रहेगी। जबकि लॉटरी की तिथि पूर्वानुसार 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



