नर्स का नाम आते ही रोगी की सेवा की तस्वीर आंखों के सामने उभर आती है : डॉ संदीप बडोला
- Admin Admin
- May 12, 2025

पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय में नर्सेस संघ ने केक काटकर मनाया नर्सेज डे
मुरादाबाद, 12 मई (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय सिविल लाइन के नर्स मैस में सोमवार को नर्सेज डे का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सेस संघ ने केक काटकर हर्ष व्यक्त किया। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट काउंसलिंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संदीप बडोला ने स्वास्थ्य सेवा में नर्सों के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि नर्स का नाम आते ही रोगी की सेवा की तस्वीर आंखों के सामने उभर कर आती है।
जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा कार्यों में सहयोग देने वाली नर्सों ने इस कार्य को इतना महान बना दिया है कि लोग इन्हें बहुत आदर और प्रेम से ‘सिस्टर’ कहकर पुकारते हैं। बिना भेदभाव के वह मुंह बोले रिश्ते को अपने पेशे के साथ-साथ बखूबी निभाती भी हैं। इसीलिए ये नर्स चिकित्सा में सेवा, समूचे स्वास्थ्य तंत्र और उससे जुड़ी तमाम चिकित्सीय प्रणालियों की ‘रीढ़’ मानी जाती हैं। उत्कृष्ट सेवा से ही मरीजों में विश्वास को जिंदा किए हुए हैं।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय सचिव डॉ हेमंत चौधरी ने कहा कि मरीजों के प्रति स्टाफ नर्स हमेशा समर्पित रहती हैं। प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया।
इस मौके पर नर्सेस संघ के सहायक नर्सिंग अधीक्षक आशुतोष त्यागी, नर्सेस संघ की अध्यक्ष पूनम मैसी, मंत्री प्रतिमा शर्मा, कोषाध्यक्ष सीमा भारती सहित जिला अस्पताल की समस्त नर्सेस उपस्थित रहीं।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल