मिनीरत्‍न कंपनी मॉयल ने नवंबर में 1.63 लाख टन मैंगनीज अयस्क का किया उत्पादन 

नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्‍न कंपनी मॉयल लिमिटेड ने नवंबर, 2024 में 1.63 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया है, जो स्थापना के बाद से नवंबर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चालू वित्‍त वर्ष 202425 के पहले आठ महीनों के दौरान कंपनी ने 11.80 लाख टन उत्पादन किया है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 8.46 फीसदी अधिक है।

इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी ने नवंबर में 1.33 लाख टन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 32 फीसदी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों के दौरान कंपनी ने 9.90 लाख टन की बिक्री की है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि से 4.76 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 के 8 महीनों के भीतर मॉयल लिमिटेड ने एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार के आंकड़ा पार कर लिया है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में एक महीने पहले ही हासिल किया गया है। इसी तरह अन्वेषण पर अत्यधिक जोर देते हुए मॉयल लिमिटेड ने अप्रैल-नवंबर, 2024 के दौरान 63,654 मीटर की अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग की है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.28 गुना अधिक है।

मॉयल के सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कंपनी ने उत्पादन और बिक्री दोनों में ही बेहतर प्रदर्शन की गति जारी रखी है। उन्होंने आगे कहा कि मॉयल की टीम एक और सफल वित्तीय वर्ष दर्ज करने के लिए तैयार है।

मॉयल लिमिटेड, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्‍न शेड्यूल-ए उपक्रम है। इसकी स्‍थापना 1962 में मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड के रूप में हुई। इसके पश्‍चात वित्‍त वर्ष 2010-11 के दौरान कंपनी का नाम मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड से परिवर्तित कर मॉयल लिमिटेड रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर