चराईदेव में ओएनजीसी पाइपलाइन फटने से कच्चा तेल और गैस का रिसाव

चराईदेव (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। चराईदेव जिले के पटसांको लाइप्लेंग इलाके में रविवार को उस समय पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई जब ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की एक पाइपलाइन के अचानक फट जाने की जानकारी मिली। इस घटना में कच्चे तेल के साथ-साथ गैस का भी भारी रिसाव हो रहा है।

यह रिसाव लाइप्लेंग स्थित एलपी-1 मैनिफोल्ड क्षेत्र में हुआ, जहां पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद तेल और गैस बाहर निकलने लगी। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भयभीत हो गए, वहीं आग लगने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर ओएनजीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है और नुकसान के आकलन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर