धुबड़ी (असम), 06 अगस्त (हि.स.)। गौरीपुर पुलिस द्वारा चलाए गए ड्रग्स विरोधी अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। यह अभियान आलमगंज क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ चलाया गया।
धुबड़ी पुलिस ने आज बताया है कि संदिग्ध हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान चिराखोवा गांव के फरिद अली, रेजिया खातून, मकबूल हुसैन और बगरिबाड़ी के जलीबर शेख के रूप में की गई है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 30 कंटेनरों में 32.7 ग्राम हेरोइन और पॉलिथिन में रखा हुआ 11.95 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने एक बाइक और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
गौरीपुर पुलिस का यह अभियान नशा विरोधी प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



