मोबाइल कंपनी के नाम पर शेयर किया ओटीपी, खाली हो गया बैंक खाता

रामगढ़, 15 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के मरार मिश्रा टोला निवासी किशोर रजवार को मोबाइल कंपनी के नाम पर अपना ओटीपी शेयर करना महंगा पड़ गया। साइबर अपराध से जुड़े लोगों ने उनके बैंक अकाउंट को ही खाली कर दिया है। इस मामले में शुक्रवार को किशोर रजवार ने रामगढ़ थाने में सूचना दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके खाते में दो लाख से अधिक रकम थी।

उन्होंने पहले नौ नवंबर को अपने भाई को 95 हजार रुपए यूपीआई से ट्रांसफर किया। इसके बाद उनका सिम कार्ड अचानक से बंद हो गया। 24 घंटे के बाद 10 नवंबर को उन्हें एक कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने जिओ कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने केवाईसी के बाद ही सिम कार्ड शुरू होने की बात कही। इसके लिए किशोर रजवार ने ओटीपी शेयर किया। इसके बाद 10, 11 और 12 नवंबर को उनके खाते से 6 ट्रांजैक्शन हुए। कुल 1 लाख 970 रुपए उड़ा लिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर