उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही सरकार:नरेश बंसल
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
-प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्य सभा सांसद नरेश बंशल ने कहा कि सरकार उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है।
समारोह में मुख्य अतिथी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, तहसील कोषाध्यक्ष मनोज सिरोही, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता व समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।
इस मौके पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि संगठन एकता के बल पर चलता है। संगठित होकर व्यापारियों की उन्नति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। 2027 में होने वाले कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में व्यापारी अपने सुझाव दें। सभी के सहयोग से कुंभ मेला भव्य रूप से संपन्न होगा।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के
जिला अध्यक्ष डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि सभी एकजुट होकर व्यापारियों के हितों के लिए काम करेंगे। आने वाले कुंभ मेले में भी व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग सरकार और प्रशासन को देंगे। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि व्यापारी प्रशासन के साथ हमेशा सहयोग करता है। प्रशासन को भी व्यापारियों का सहयोग करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
इस दौरान गंगोत्री रावल शिव प्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता दर्जा मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने भी विचार रखे और नवगठित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी। हल्द्वानी से शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र, पूरनलाल शाह आदि का शिवकुमार कश्यप एवं मयंक मूर्ति भट्ट ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
शहर इस अवसर पर व्यापारी नेता सुरेंद्र भटेजा, उदयराम सेमवाल, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, पवन कृष्ण शास्त्री सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। मंच संचालन विश्वास सक्सेना ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



