सिरसा: सरकार का प्रयास वरिष्ठ नागरिकों को मिले सुविधाएं: चेयरमैन शांति स्वरूप
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सिरसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के तनावमुक्त, स्वस्थ और खुशहाल जीवन को सुनिश्चित करने में वरिष्ठ नागरिक क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चेयरमैन शांति स्वरूप वीरवार को सिरसा में डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था के कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सामाजिक रूप से सक्रिय व जुड़ा हुआ महसूस करें। इस दिशा में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था द्वारा शुरू की गई गतिविधियां एक सराहनीय कदम हैं। संस्था की ओर से डे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और खेल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ये गतिविधियां न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएंगी, बल्कि मानसिक और सामाजिक कल्याण को भी बढ़ावा देंगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड़ ने बताया कि विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर माहौल और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रखने के लिए वरिष्ठ नागरिक क्लब के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक और सक्रिय जीवन में मदद करना है। समाज से भी अपील की गई कि वे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग बनाए रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma