अधिकारी पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर करें काम : मंजूनाथ भजंत्री

रांची, 14 जून (हि.स.)। रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी अधिकारी और पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों का सहयोग करते हुए भूमि अधिग्रहण करने का कार्य पूरा करें। इससे विकास कार्य को गति मिलेगी। रांची के आसपास मौजूद सभी अंचल अधिकारियों को अधिग्रहित भूमि का म्यूटेशन यथाशीघ्र निष्पादित करने की दिशा में काम करें। डीसी मंजूनाथ भजंत्री, समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया। मौके पर एनएचएआई के पदाधिकारियों द्वारा डीसी को बताया गया कि गोला-ओरमांझी परियोजना में सभी रैयतों का भुगतान पूर्ण कर लिया गया है। अन्य कार्यों को भी यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर डीसी द्वारा अन्य परियोजनाओं में शेष रैयतों को यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया। बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के चंदन सिन्हा, अपर समाहर्त्ता, रांची रामनारायण सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, अंचल अधिकारी नामकुम कमल किशोर, अंचल अधिकारी ओरमांझी उज्ज्वल सोरेन, जुडको, एनएचएआई समेत अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर