गौशाला में निर्माणधीन राधिका उपवन के कार्य की बारीकी से जानने पहुंचे अधिकारी

कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद से गौवंशों को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाते हुए प्रदेश भर में गौशालाओं की स्थिति को संवारने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। इसको लेकर अधिकारी भी सजग हैं और शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के सबसे बड़े गौशाला कान्हा का जायजा लिये। यहां पर नगर निगम की देख रेख में राधिका उपवन और एबीसी सेंटर का निर्माण हो रहा है।

नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों द्वारा किशनपुर स्थित कान्हा गौशाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद केयरटेकर ने बताया कि वर्तमान में गौशाला के दोनों भूसा संग्रहालयों में लगभग दो हजार कुंटल से अधिक भूसा संग्रहीत है। गौशाला में संरक्षित गौवंशों को प्रतिदिन समुचित देखभाल की जा रही है। गौशाला में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। इसके अतिरिक्त गौशाला में संरक्षित गौवंशों को ठंड से बचाव के लिए रात के साथ-साथ दिन के समय में भी अलाव जलाये जाने के निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन गौशाला राधिका उपवन में मात्र दो शेड निर्मित है, जबकि पर्याप्त खाली जमीन भी उपलब्ध है। मौके पर उपस्थित जोनल अभियन्ता दिवाकर भास्कर को निर्माणाधीन राधिका उपवन का विस्तारीकरण एवं अन्य समुचित व्यवस्थाओं को निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिसमें दो अतिरिक्त शेड का निर्माण व अन्य समुचित व्यवस्थाओं को विकसित किया जायेगा। गौशाला राधिका उपवन की क्षमता दो हजार गौवंश की है। गौशाला राधिका उपवन में चल रहे बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को भी एक सप्ताह में पूर्ण कर मकर संक्राति से पूर्व गौशाला प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय डा. आरके निरंजन मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डा. शिल्पा सिंह पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

   

सम्बंधित खबर