हिसार : विभागों को पंचायतों के अधीन करने का यूनियन ने जताया विरोध

मंत्री रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करने का ऐलान

हिसार, 10 मार्च (हि.स.)। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन ने विभागों को पंचायतों के अधीन किए जाने का विरोध किया है। इसके विरोध स्वरूप यूनियन ने 23 मार्च को जनस्वास्थय मंत्री रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। इस संबंध में हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की बैठक सोमवार को क्रांतिमान पार्क में जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा ने बताया कि सरकार विभागों को पंचायतों के आधीन कर रही है, जिसको लेकर फील्ड कर्मचारियों में भारी रोष है। प्रांतीय कमेटी ने निर्णय लिया है कि तीनों विभागों से 19 मार्च को 24 सूत्रीय मांग पत्र अधीक्षक अभियंता के माध्यम से ईआईसी को भेजे जाएंगे। प्रांतीय कमेटी के निर्णयनुसार 23 मार्च को क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होकर प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं बीएंडआर विभाग मंत्री रणबीर गंगवा के कैमरी रोड स्थित आवास का घेराव किया जाएगा।बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश पूनिया, जिला सचिव कमल किशोर, जिला कोषाध्यक्ष मनजीत सिहाग, जिला उपप्रधान राजकुमार पुनिया, जिला कार्यालय सचिव आत्माराम, जिला प्रेस सचिव सुरेंद्र दुहन, ग्रामीण ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा, ग्रामीण ब्रांच सचिव मनोज भांबू, कोषाध्यक्ष सुनील भुक्कल, शहरी ब्रांच प्रधान लीलू राम, सचिव मनजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश पुनिया, हांसी ब्रांच प्रधान सुरेंद्र शर्मा, सचिव सुरेंद्र दुहन, कोषाध्यक्ष सुभाष, आदमपुर ब्रांच प्रधान आत्माराम, सचिव राजेंद्र सैन, कोषाध्यक्ष सुंदर, हांसी बीएंडआर ब्रांच प्रधान सूरजमल, सचिव रामप्रसाद, कोषाध्यक्ष नसीब, हिसार बीएंडआर ब्रांच प्रधान तुलसीराम, सचिव नरेश व कोषाध्यक्ष मुकेश आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर