जींद : एसडीएम ने किया शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

जींद, 12 फ़रवरी (हि.स.)। बुधवार को एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सफीदों शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित जगह चिन्हित कर कूड़ेदान रखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नगरपालिका के सचिव आशीष कुमार व अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सार्वजनिक शौचालयों व मुख्य चौक चौराहों के साथ-साथ शहर के अंतिम छोर तक सफाई करवाई जाए।

सफाई का कार्य धरातल पर भी दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा घर-घर जाकर उठाए जा रहे कूड़े के कार्य को भी समयबद्ध तरीके से पूरा करते रहेें। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी स्वयं भी समय-समय पर शहर में साफ.सफाई व्यवस्था की निगरानी करते रहें। एसडीएम द्वारा किए जा रहे इस तरह के निरीक्षण से शहर को लाभ मिलने लगा है।

एसडीएम ने सख्ती दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को और भी बेहतर तरीके से साफ.-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सफाईकर्मियों को बारीकी से समझाएं और जिस भी क्षेत्र में सफाई की कमी नजर आती है इसे शीघ्रता से दूर करें। एसडीएम ने शहर में सरेआम गंदगी फैंकने वालों से भी आह्वान किया कि वे सभी प्रकार के डस्ट को उचित स्थान पर ही डालें। इस तरह से कूड़ा करकट फैंकने से शहर की सफाई व्यवस्था खराब होगी।

एसडीएम ने पुलिस स्टेशन के पास के क्षेत्र, सब्जी मंडी क्षेत्र्,ए नागक्षेत्र, बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में साफ.-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और बेहतर सफाई करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सफाई कर्मियों से निर्धारित समय तक साफ.-सफाई करवाएं। प्रतिदिन कचरा उठाएं, गली मोहल्ले सहित मुख्य मार्गों एवं धार्मिक स्थलों के आसपास गंदगी न फैले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर