समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी : नायब सैनी

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से समाधान शिविरों

को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली

शिकायतों को गंभीरता से लें और अति शीघ्र निपटान सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविरों

में आई शिकायतों की समीक्षा भी की। नायब सिंह सैनी गुरुवार को सभी जिलों के अधिकारियों

के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों और उन

पर हुई कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लंबित मामलों की जांच और नागरिकों

की शिकायतों के त्वरित निपटान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार

की मंशा नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की है। इस उद्देश्य से आयोजित

समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करें

ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद उपायुक्त अनीश

यादव ने जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों

में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं इन शिकायतों

की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों को हल करने के लिए

पूरी तत्परता से कार्य करें। शिकायत का निपटान होने के बाद एटीआर को भी अपलोड किया

जाए। समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाना और उनकी प्रशासन

से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी नागरिकों

की समस्याएं सुनते हैं और उनका तत्काल समाधान निकालने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री

द्वारा इन शिविरों की नियमित समीक्षा की जा रही है ताकि जनता को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन,

एडीसी जयाश्रद्धा, नगर निगम आयुक्त नीरज, हांसी डीएसपी रविंद्र सांगवान, सीटीएम हरिराम,

डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, धर्मवीर रतेरिया एवं

अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर