11 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म, नदिया में 76 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

कोलकाता, 28 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चाकदह में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। 76 साल के एक बुजुर्ग पर 11 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को कल्याणी महकुमा अदालत में पेश कर हिरासत में ली है।

जानकारी के अनुसार, आरोपित का नाम शिबु मलिक है, जो चाकदह ब्लॉक के तातला 1 नंबर ग्राम पंचायत का निवासी है। बुधवार को उसने बच्ची को खाने का लालच देकर एक ईंट भट्ठे के सुनसान कमरे में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही चाकदह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह भीड़ के चंगुल से आरोपित को बचाकर थाने ले गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपित पहले भी इस तरह की घिनौनी हरकतें कर चुका है। उसका नाम कई बार कुत्तों, बकरियों और अन्य मवेशियों के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने में सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़िता के परिवार और ग्रामीणों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर