दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों के बाद उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन के सदस्याें पर किया कटाक्ष
- Neha Gupta
- Feb 08, 2025

श्रीनगर, 8 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के अधिकांश सीटों पर आगे रहने के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के सदस्यों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष किया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला जो इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा हैं ने शुरुआती रुझानों में दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस दोनों के हारने का संकेत मिलने पर एक्स के माध्यम से एक लोकप्रिय मीम साझा करते हुए जिसमें कहा गया है, “जी भर कर लड़ो। समाप्त कर दो एक दूसरे को!” उन्होंने पोस्ट पर यह भी कैप्शन दिया, “और लड़ो आपस में!!! (आपस में कुछ और लड़ो)।
यह तब हुआ जब राष्ट्रीय राजधानी में 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 41 सीटों पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। कांग्रेस और आप द्वारा इंडिया गठबंधन के बैनर तले सहयोगी होने के बावजूद दिल्ली चुनाव अलग-अलग लड़ने के फैसले के बाद यह तीखी टिप्पणी की गई।
विशेष रूप से जब जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ने पहले ही इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था। इस बीच चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।



