मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला एक्शन में, डीजीपी को दिए यह निर्देश

जम्मू,, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला एक्शन के मोड में आ चुके हैं। उन्होनें सरकार बनाते ही पहला ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से कहा है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाने या यातायात रोकने से बचें। उमर ने ट्वीट करते हुए कहा “मैंने डीजी पुलिस से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊँ तो कोई “ग्रीन कॉरिडोर” या यातायात अवरोध नहीं होना चाहिए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए और सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हाव-भाव का इस्तेमाल पूरी तरह से टाला जाना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने के लिए कह रहा हूँ। हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुँचाने के लिए नहीं,” उमर ने अपने आधिकारिक एक्स-हैंडल पर यह लिखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर