पुष्कर मेले में 12 नवंबर साधु संतों की आध्यात्मिक पद यात्रा खादिम करेंगे पुष्प वर्षा 

अंजुमन के पूर्व सचिव वाहिद हुसैन ने चिश्ती पर सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था

अजमेर, 29 अक्टूबर( हि.स.)। तीर्थ राज पुष्कर मेले में 12 नवंबर को निकलने वाली साधु संतों की आध्यात्मिक पद यात्रा पर दरगाह की ओर से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने पद यात्रा वाले मार्ग पर खादिमों के लिए एक स्थान निर्धारित करने का प्रशासन से आग्रह किया है।

आध्यात्मिक पद यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुष्कर में उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती ने भी भाग लिया। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि आध्यात्मिक पदयात्रा का स्वागत करने के लिए दरगाह के खादिमों को भी जिम्मेदारी दी जा रही है। चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह में जो देग का ठेका दिया जाता है उसमें पुष्कर मेले का खास महत्व है। पुष्कर मेले को ध्यान में रखते हुए देग का ठेका अलग से दिया जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ख्वाजा साहब की दरगाह में पुष्कर मेले का कितना महत्व है। चिश्ती ने कहा कि वे हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द के पक्ष में रहे हैं और ख्वाजा साहब की दरगाह से ही पूरी दुनिया में सौहार्द का संदेश जाता है। दरगाह के खादिम आध्यात्मिक पदयात्रा में सौहार्द को और मजबूत करने के लिए पुष्प वर्षा करेंगे।

सौहार्द बिगाड़ने का आरोप:........

पुष्कर मेले में आध्यात्मिक यात्रा के दोरान साधु संतों पर पुष्प वर्षा करने वाले सरवर चिश्ती के बयान इसलिए भी महत्व रखते हैं कि हाल में अंजुमन के पूर्व सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने सरवर चिश्ती पर सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाए थे। वाहिद हुसैन का कहना रहा कि सरवर चिश्ती लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो वाहिद हुसैन ने अंजुमन के अध्यक्ष गुलाम किबरिया से जानना चाहा कि आखिर सरवर चिश्ती किस हैसियत से सौहार्द बिगाड़ने वाले बयान दे रहे हैं। क्या चिश्ती के बयान खादिमों की संस्था अंजुमन के हैं? हालांकि वाहिद हुसैन के सवालों का जवाब अध्यक्ष किबरिया ने तो नहीं दिया, लेकिन स्वयं सरवर चिश्ती ने पुष्कर जाकर सौहार्द की बात कही। यहां यह उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने खादिमों की दोनों प्रतिनिधि संस्थाओं के आय व्यय की जांच केंद्र सरकार की कैग से ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि दोनों अंजुमनों को चढ़ावे के तौर पर करोड़ों रुपया प्राप्त होता है। इसी राशि में से दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन को भी प्रतिवर्ष 2 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

पुष्कर मेले की तैयारी जोरों पर.........

इधर, दो नवम्बर से शुरू होने वाले पुष्कर मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन व्यस्त हो गया है। लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाई जा रही है। पुष्कर पशु मेले को लेकर राजस्थान भर से पशुपालकों को पुष्कर पहुंचना शुरू हो गया है। पुष्कर के धोरों में दिन प्रतिदिन पशुपालकों की आवक बढ़ती जा रही है। पशुपालक ऊंट, बैल, घोड़े, गाय, भैंस आदि लेकर पहुंचने लगे हैं। इसी के साथ ही पशुओं से संबंधित श्रृंगार सामानों का भी बाजार सजता जा रहा है। मेले का आकर्षण झूले व खान—पान की स्टालों के लिए भी दुकानों का आवंटन होने लगा है। इस बार पुष्कर सरोवर में पानी की स्थिति अच्छी होने से वहां भी प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। ब्रह्मा मंदिर पर दर्शन को लेकर पुलिस व्यवस्था को चाकचौंबंद किया गया है।

कुबेर मंदिर के पट खुले........

कार्तिक मास में दीपोत्सव से पूर्व धनतेरस पर ही ब्रह्मा मंदिर स्थित कुबेर भगवान के मंदिर के पट खुलते हैं और वहां विशेष पूजा की जाती है। वर्ष में एक बार ही दस मंदिर के पट धनतेरस पर ही खोले जाते है।मंगलवार को धनतेरस मानते हुए मंदिर के पट खोले गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर