उजान उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
दरभंगा, 16 अगस्त (हि.स.)। जिले में
मनीगाछी प्रखंड के उजान स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता 13 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यालय के सभी वर्गों के कुल 118 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 43 प्रतिभागियों का चयन पुरस्कार हेतु किया गया। इसमें सायना प्रवीन ने प्रथम स्थान, आशिष कुमार ने द्वितीय स्थान और शिवम् शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रौशन मंडल थे, जबकि संचालन का कार्य रौशन यादव ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार मंडल समेत सभी शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्ध
न किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



