जींद : शहर में जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

जींद, 6 जून (हि.स.)। निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को शहर में मीठे पानी की छबील लगाई गई। शहर के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न संगठनों के सदस्यों और समाजसेवियों ने लोगों ने शरबत, मीठे पानी की छबील लगाकर पुण्य कमाया। सड़कों के किनारे लोग छबील लगा कर आते-जाते लोगों को ठंडा पानी पिलाते नजर आए। शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर पटियाला चौक, रुपया चौक, गोहाना रोड, सफीदों रोड पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा छबील लगा कर लोगों की प्यास बुझाई गई।
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि निर्जला एकादशी को भीम एकादशी भी कहते हैं। इस दिन बगैर जल का सेवन किए व्रत रखे जाने का विधान है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। लोग इस दिन दान कर पुण्य कमाते हैं। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिलाना सनातन धर्म में पुण्य का कार्य बताया गया है। यही कारण है कि निर्जला एकादशी के दिन जगह-जगह पर मीठे पानी की छबील लगाई जाती है।
वहीं शहर के मार्गों पर भी जगह-जगह पानी की छबील के साथ तरबूज व खरबूजे भी वितरित किए गए। कहते हैं कि निर्जला एकादशी पर उपवा स रखकर आप पूरे वर्ष में आने वाली सभी 24 एकादशी का फल प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान श्रद्धालु निर्जला एकादशी का व्रत रखते हैं। छबील पर पानी पीते हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा