हिसार : अमेरिका भेजने के नाम पर ठग लिए 48 लाख

पैसे वापिस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

हिसार, 12 मई (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के पंघाल गांव निवासी युवक को अमेरिका

भेजने के नाम पर 48 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यही नहीं, पैसे वापिस मांगने

पर एजेंट व एक अन्य ने पीड़ित युवक के पिता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

इस संबंध में पंघाल गांव निवासी बीरभान ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में

उसने आरोप लगाया है कि कैथल जिले के कैलरम निवासी दिलबाग व एजेंट विशाल ने उसके भतीजे

संदीप को अमेरिका भेजने के नाम पर उससे 48 लाख रुपये ठग लिए। बीरभान ने शिकायत में

बताया कि उसका भतीजा संदीप, जो पढ़ा-लिखा और शिक्षित युवक है, विदेश में नौकरी करने

का इच्छुक था। इस दौरान उनकी मुलाकात दिलबाग और अन्य आरोपियों से हुई, जिन्होंने संदीप

को वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का वादा किया।

इसके लिए उन्होंने 48 लाख रुपए की मांग

की। विश्वास में आकर बीरभान और उनके भाई कृष्ण कुमार ने 10 जुलाई 2023 से 25 सितंबर

2023 तक विभिन्न तारीखों पर 48 लाख रुपये नकद और बैंक खाते के माध्यम से आरोपियों को

दिए। आरोपियों ने संदीप के कुछ दस्तावेज लिए और कागजात तैयार करने का दावा किया। हालांकि

उन्होंने संदीप को अवैध तरीके से पहले अफ्रीका, फिर ब्राजील और सल्वाडोर के रास्ते

टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका भेज दिया।

पीड़ित के​ पिता के अनुसार वहां संदीप को सात महीने तक एक कैंप में रखा गया।

मार्च 2024 में अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवेश के कारण उसे भारत वापस भेज दिया। जब

बीरभान ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज

और जान से मारने की धमकियां दी। पीड़ित परिवार ने कई बार गांव में पंचायत की लेकिन

समाधान नहीं हुआ।

आर्थिक अपराध शाखा, हिसार की प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मला ने जांच के दौरान

पाया कि दिलबाग और एजेंट विशाल ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया, जबकि अन्य आरोपियों (ओमप्रकाश,

बिमला, टिंकू, अमन, शांति, कमलदीप, चेतन) के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। जांच में

यह भी सामने आया कि दिलबाग ने संदीप को कैंप में रहने के दौरान वकील के माध्यम से

2500 और 2000 डॉलर भेजे थे। पुलिस ने कैथल जिले के कैलरम निवासी दिलबाग व एक एजेंट

विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत केस

दर्ज किया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर