रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने फायर फाइटर्स की कलाइयों पर बांधा रक्षासूत्र

सीएफओ दीपक शर्मा की राखी बांधती छात्रा

कानपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जरौली स्थित रघुवंश एकेडमी स्कूल की छात्राओं ने शुक्रवार को अग्नि शमन कार्यालय फजलगंज में अग्नि शमन अधिकारी ( सीएफओ ) दीपक शर्मा सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वनिर्मित राखी कलाई पर बांध कर उनका सम्मान किया।

यों तो भाई बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसे लेकर बहनों और भाइयों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसे लेकर कहीं भाई अपनी बहनों के घर राखी बंधवाने के लिए पहुंच रहे हैं तो कहीं बहनें भी अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने की तैयारियां कर रहीं हैं। वहीं हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों की वजह से अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में उन्हें इस त्योहार पर बहनों की कमी महसूस न हो जिसे लेकर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रघुवंश एकेडमी स्कूल की तमाम छात्राओं ने अग्नि शमन कार्यालय फजलगंज में अग्नि शमन अधिकारी ( सीएफओ ) दीपक शर्मा सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वनिर्मित राखी कलाई पर बांधकर ना कि उनका सम्मान किया बल्कि उनसे सुरक्षा का वचन भी लिया।

छात्राओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर पुलिसकर्मियों की आँखें नम हो गई। इस अवसर पर सीएफओ दीपक शर्मा ने भावुकता भरे शब्दों में कहा कि राखी सिर्फ धागा नहीं बल्कि यह भाई- बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हमें समाज में इस भावना को और भी मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने बच्चियों के इस प्रयास की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर