पहले नवरात्र पर देवी मंदिराें चंडी पाठ शुरू, उमड़ रही भीड़
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 30 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को शैलुपत्री की पूजा की गई। देवी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। रामलीला मैदान में स्थित सियाराम मंदिर व अछरीखाल स्थित वैष्णों देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वैष्णो देवी मंदिर समिति अछरीखाल के व्यवस्थापक राकेश कुमार व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नवरात्रि पर मंदिर में नित्य चंडी पाठ, रुद्री पाठ, महाविद्या पाठ, धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है।
बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन यज्ञ पूजन में विशाल मेले व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रामलीला समिति द्वारा नवरात्रि के पहले दिन हरियाली घट स्थापना, देवी उपासना, पूजा-अर्चना की गई। हर नवरात्रि को सिया राम मंदिर में कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किए जाएंगे। 6 अप्रैल रामनवमी को सियाराम मंदिर में हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण, नगर में झांकी भ्रमण कर रामनवमी उत्सव का समापन किया जाएगा। मां भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ में भी प्रबंधन समिति के सौजन्य से धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया है। प्रथम नवरात्रि को ब्रह्म मुहूर्त पर आचार्यें के द्वारा दैनिक पूजन के रूप में मां शैलपुत्री का पूजन व पाठ किया गया।
भजन प्रतियोगिता के पहले दिन रम्या कीर्तन मंडली लोवर चोपडा, जालन्द्रा कीर्तन मंडली कांडा, भोला कीर्तन मंडली खोलाचौरी, गणेश कीर्तन वैष्णो देवी, च्वींचा, ओम ज्योति ज्वाला कीर्तन मंडली आदि टीमों ने हिस्सा लिया। आरती व प्रसाद वितरण के साथ सभी प्रतिभागी टीमों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सतीश जुयाल, दिल्ली सभा के अध्यक्ष जनार्दन जुयाल, स्थानीय समिति के अध्यक्ष नवीन जुयाल, कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र जुयाल, सलाहकार अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल आदि शामिल रहे। संचालन आचार्य नवीन ममगांई ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह