गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में हवन व कन्या पूजन
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/42ed0cfb4d514e6e1013053c9ad8e9e0_1282540485.jpg)
वाराणसी, 06 फरवरी (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि पर गुरुवार को विविध अनुष्ठान के बीच हवन के साथ कन्या पूजन किया गया। धाम में मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। सीईओ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवमी पूजन और हवन किया। इसके बाद पार्वती मंदिर में उन्होंने माता पार्वती और गौरी नंदन गणेश जी का पूजन किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने धाम में ही कन्या पूजन की परम्परा का निर्वहन किया। दर्शन पूजन को धाम में पहुंची दो कन्याओं का पूजन कर उन्हें मिष्ठान, अंगवस्त्रम व दक्षिणा भेंट किया। उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में विभिन्न तिथियों पर अनुष्ठान का क्रम निरंतर जारी है। गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि पर विधि- विधान से पूजन अर्चन और हवन के बाद कन्या पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि माघ महीने की गुप्त नवरात्र 30 जनवरी से शुरू हुआ है। 6 फरवरी को गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि है। नवमी तिथि पर विधि विधान से पूजन और हवन का विशेष महत्व होता है। नवमी तिथि पर किए गए अनुष्ठान के दौरान मंदिर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी