
पौड़ी गढ़वाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सिविल जज अकरम अली ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें न्यायालय परिसर में उपस्थित समस्त कर्मियों एवं आगंतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 94 बीपी/सूगर परीक्षण, 45 ओरल स्क्रीनिंग, 100 ईएनटी परीक्षण एवं 113 रक्त जांच की गई। इसके अतिरिक्त लगभग 40 लोगों को निःशुल्क दवाएं एवं चश्मे वितरित किए गए तथा विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी प्रदान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, तालुका विधिक सेवा समितियों श्रीनगर, लैंसडौन तथा कोटद्वार के पैनल अधिवक्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह