ईद के पर्व पर सेना ने मानसबल में विभिन्न मस्जिदों में बांटी मिठाइयां
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

गांदरबल, 31 मार्च (हि.स.)। ईद के पर्व पर सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) मानसबल कंपनी ने विभिन्न मस्जिदों में मिठाइयां बांटी, स्थानीय मुस्लिम समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
यह जश्न जामिया मस्जिद ख्वाजा हिलाल नेसबल, दारुल-उलूम नेसबल, दारुल-उलूम अशाम, जामिया मस्जिद शेख मोहल्ला अशाम और जामिया मस्जिद सफापोरा में मनाया गया जहां सेना ने समुदाय के साथ मिलकर सद्भावना और सौहार्द को बढ़ावा दिया।
यह पहल स्थानीय आवाम के साथ संबंधों को मजबूत करने, भाईचारे को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए भारतीय सेना के चल रहे प्रयासों को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता