नवरात्रि के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र छड़ी यात्रा का करेगा आयोजन

जम्मू , 27 मार्च (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के प्रांत संयोजक कार्तिक सूदन ने पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा बजरंग दल की ओर से देश भर में धार्मिक और ऐतिहासिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है उसी के अंतरगत जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत बजरंग दल की ओर से प्रथम नवरात्रि के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी जी की पवित्र छड़ी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है!

माता वैष्णो देवी जी की पवित्र छड़ी यात्रा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय शक्ति आश्रम से विधिवत धन से कन्या पूजन कर कटरा माता वैष्णो देवी के भवन की या प्रस्थान करेगी! बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार के आधार पर कार्य करता है इस प्रकार की यात्राएँ बजरंग दल के साथ सक्रो युवाओं को जोड़ती है और युवा वर्ग में अपने सनातन धर्म की प्रति जागृति लाती है!

कार्तिक सुधार ने कहा कि बजरंग दल विशेष कर युवा पीढ़ी में कार्य कर रहा है बजरंग दल की ओर कई सेवा के कार्य किये जाते हैं गौ माता की सुरक्षा गौ तस्करों से की जाती है,साधु, संत, महात्मा और मठ मंदिरों की सुरक्षा हेतु बजरंग दल के कार्यकर्ता अग्रसर रहते हैं! युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत को छुड़ाने के लिए बजरंग दल दुआरा कई प्रकार के अभियान चलाये जाते हैं!

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर