प्रेस दिवस के अवसर पर सोनपुर मेला में परिचर्चा का होगा आयोजन
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
सारण, 15 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार (16 नवंबर) को सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल स्थित विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मीडिया सेंटर में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखना विषयक परिचर्चा का आयोजन होगा।
सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि सोनपुर मेला जैसे ऐतिहासिक और लोक-व्यापक स्थल पर इस तरह की परिचर्चा आयोजित करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है ताकि पत्रकारिता की चुनौतियों पर व्यापक मंथन हो सके. यह परिचर्चा पत्रकारिता क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों, और संचार विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगी।
इस कार्यक्रम में सारण ज़िले के प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया जगत के प्रतिनिधि और विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल होंगे।
उन्होंने सभी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों से इस महत्वपूर्ण परिचर्चा में शामिल होने की अपील की है, ताकि सामूहिक प्रयासों से इस परिचर्चा को सफल बनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



