डीआईजी के आदेश पर एमवीआई ने की दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की जांच

दुर्घटनाग्रस्त टेंपो

रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरला मोड़ पर एक ट्रक और टेंपो की टक्कर में तीन स्कूली बच्चों की मौत के बाद जांच की प्रक्रिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। डीआईजी संजीव कुमार के निर्देश पर गोला थाना पुलिस काफी सक्रिय है। वह जल्द से जल्द जांच की प्रक्रिया पूरी कर बच्चों की मौत के गुनहगार गुडविल मिशन स्कूल के संचालक दाउद आलम और प्राचार्य पर करवाई करना चाहते हैं। यहां तक की ट्रक ड्राइवर और मालिक पर भी कार्रवाई होगी। डीआईजी ने रामगढ़ परिवहन विभाग को इस मामले में तत्काल एमवीआई की जांच प्रक्रिया संपन्न कराने का आग्रह किया था। उनके इस आग्रह पर डीटीओ मनीषा वत्स ने एमवीआई को जांच की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को एमवीआई अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी गोला पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की तस्वीरें ली और जांच कर पुलिस विभाग को सौंप दिया। यहां तक की ट्रक और टेंपो के दस्तावेजों की भी जांच की गई। इंश्योरेंस, पोल्यूशन, फिटनेस जैसे दस्तावेजों को खंगाल गया। एमवीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर