एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए मिला जिला का अपार जनसमर्थन : राकेश ठाकुर
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

हमीरपुर, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का दृष्टिकोण और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उनकी बहुआयामी सोच को हमीरपुर जिले में भारी जनसमर्थन मिला है। इस विषय पर पूरे जिले की पंचायतों, नगर निकायों, महिला मंडलों, अन्य समूहों, जिला परिषद हमीरपुर और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करतार चंद सौंखला सहित लगभग 241 प्रस्ताव पारित कर अपना समर्थन व्यक्त किया है।
राकेश ठाकुर ने आगे बताया कि इसी कड़ी में 29 मार्च को 'प्रबुद्धजन संगोष्ठी' का आयोजन द्वारका दास मैमोरियल साईं ला कॉलेज, जलाड़ी नादौन में किया जाएगा। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार जनरल हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला अवतार डोगरा होंगे।
उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय का प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिए जिले भर में होर्डिंग्स लगाए जाएंगे, निजी वाहनों पर समर्थन हेतु स्टीकर लगाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर इस विषय का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधायक और पूर्व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में निजी स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
राकेश ठाकुर ने यह भी बताया कि भविष्य में जिला वार ऐशोसियेशन, व्यापारी वर्ग और अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से इस विषय पर और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिसे भाजपा 'समरसता दिवस' के रूप में मनाती है, पर भी 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से संबंधित विषय पर उद्बोधन दिए जाएंगे ताकि आम जनमानस को इस विधेयक के पारित होने से देश की आर्थिक प्रगति पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा