टीका लगाने के दौरान डेढ़ माह के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

जलपाईगुड़ी, 07 मार्च (हि. स.)। स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के बाद डेढ़ माह के बच्चे की मौत से लाटागुड़ी गुरुवार को अशांत हो गया था। बच्चे की मौत के विरोध में स्थानीय निवासियों और मृतक के परिजनों ने शव को हाथ में लेकर सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। वहीं, घटना के बाद शुक्रवार को उत्तर झरमटियाली स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ पाया गया। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के फोन भी बंद है।
इस संबंध में मालेर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी (बीएमओएच) दीपांकर कर ने कहा, बच्चा प्री-मैच्योर पैदा हुआ था। उन्हें नियमों के मुताबिक टीका लगाया गया था। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों का कोई भूल नहीं है। परिजन चाहें तो थाने में शिकायत दर्ज करा सकते है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय निवासी कविता अधिकारी और कौशिक अधिकारी की डेढ़ महीने की बेटी को बुधवार को लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर झरमटियाली स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाया गया था। जिसके बाद देर रात बच्चे की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्थानीय निवासी और परिवार के सदस्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घंटों क्रांति मोड़ पर मयनागुड़ी-लाटागुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-717 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। सूचना पाकर क्रांति चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची पपरिवार से बात कर सड़क को जाममुक्त कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार