भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक धराया

दक्षिण दिनाजपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 164वीं बटालियन की (बीओपी) दकुहारा के सीमा जवानों ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम बिप्लब शील (34) है। वह जिले के तपन थाना अंतर्गत बालापुर गांव के रहने वाले है।

बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, बिप्लब शील को उस समय पकड़ा गया जब वे भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का प्रयास कर रहा था। उसके पास से 94 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति को जब्त किए गए प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आगे की कार्रवाई के लिए तपन थाने को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / गंगा

   

सम्बंधित खबर