गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। एक सींग वाले गैंडा के शिकार की योजना बनाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि दरंग पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन हथियारों व गोला-बारूद को जब्त किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति ओरांग नेशनल पार्क में गैंडा शिकार की योजना बना रहा था। डीजीपी ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश