देवरिया में मोटर साइकिल से स्टंट करने पर एक गिरफ्तार 

देवरिया, 14 फ़रवरी (हि.स.)। भलुअनी पुलिस ने मोटर साइकिल से स्टंट करने पर एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि मॉर्निंग वॉक चेकिंग अभियान के दौरान भलुअनी पुलिस टीम द्वारा भलुअनी चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल से स्टंट बाजी कर रहे गौतम कुमार पुत्र स्व0 किशुन निवासी शिवधरिया थाना भलुअनी जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया गया। मोटर साइकिल की टंकी पर दोनों तरफ AK-47 का स्टीकर भी लगा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर