
यमुनानगर, 18 अप्रैल (हि.स.)। बूड़िया गेट पुलिस चौकी की टीम ने एक बाइक चोर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को अधिक जानकारी देते हुए बुडिया गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी से एक स्प्लेंडर बाइक 12 अप्रैल को चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत मिलने पर और वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर इस बाइक चोर की पहचान सरजान उर्फ बुड्ढा निवासी गंगानगर कॉलोनी, जगाधरी के रूप में हुई थी। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी और कल शाम को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा खारवन मोड़ से बाइक सहित इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश कर दो दिन का डिमांड मांगा जाएगा। आरोपी के ऊपर पहले भी चोरी के केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग