बिलावर और लोहाई मल्हार के किसानों के लिए एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट आयोजित

कठुआ 08 मई (हि.स.)। बागवानी क्षेत्र में किसानों और फल उत्पादकों की क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए बागवानी विभाग कठुआ ने समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत गुरूवार को बिलावर और लोहाई मल्हार ब्लॉक के किसानों और फल उत्पादकों के लिए एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया, जिसे मुख्य बागवानी अधिकारी कठुआ अश्विनी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह एक्सपोजर विजिट बागवानी निदेशक जम्मू सी एल शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई है। फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत की और उन्हें एक्सपोजर विजिट के दौरान नवीनतम तकनीक सीखने और बेहतर रिटर्न के लिए अपने खेतों में इसे अपनाने की सलाह दी। एक्सपोजर विजिट के दौरान 25 से अधिक किसानों ने उदेवाला जम्मू में फलों के उत्कृष्टता केंद्र एसकेयूएएसटी जम्मू का दौरा किया, जहां एक इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर विकास टंडन डीन संकाय बागवानी और वानिकी एसकेयूएएसटी, प्रोफेसर आकाश शर्मा, फल विज्ञान प्रभाग और संदीप गुप्ता जिला स्तरीय विषय वस्तु विशेषज्ञ कठुआ ने की।

प्रोफेसर टंडन ने किसानों को संबोधित करते हुए सीओई में की जा रही गतिविधियों, विशेष रूप से केंद्र में प्रचारित किए जा रहे विभिन्न फलों के पौधों की नवीनतम और उत्कृष्ट किस्मों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान उच्च उपज देने वाली किस्मों के इन गुणवत्ता वाले फलों के पौधों को वास्तविक दरों पर ले सकते हैं। प्रोफेसर आकाश ने वैज्ञानिक बाग प्रबंधन के बारे में गहन जानकारी दी। संदीप गुप्ता ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें वर्तमान में कार्यान्वयन के तहत विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों जैसे एचएडीपी, जेकेसीआईपी, एमआईडीएच, कैपेक्स के तहत उपलब्ध प्रोत्साहनों के बारे में शिक्षित किया और उनसे इन योजनाओं कार्यक्रमों से अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। विभिन्न हाई-टेक हाउसों के दौरे के दौरान किसानों को विभिन्न प्रसार तकनीकों के बारे में एक लाइव प्रदर्शन दिया गया। सोहन लाल प्रभारी एचडीओ बिलावर लोहाई मल्हार एक्सपोजर दौरे के दौरान किसानों के साथ थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर