बंजारा समाज के परिवारों की गरीबी होगी दूर : असीम अरुण
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

अमेठी, 02 अप्रैल (हि.स.)। बंजारा समाज के महासम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने बंजारा समुदाय के 13 परिवारों को चिन्हित करते हुए आगामी 2 अक्टूबर तक उनकी गरीबी दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज, घुमंतू समाज को ताकत देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी ने ऐसे छोटे-छोटे समूह जिनको हासिये पर कर दिया गया था, उनको ताकत दी है।
उन्हाेंने आगे कहा कि आज ऐसे परिवारों को हम लोगों ने जीरो पावर्टी अर्थात पूरी तरीके से गरीबों को दूर करने का संकल्प 2 अक्टूबर तक लिया है। उसके तहत परिवारों को चिन्हित किया है। यहां पर भी 25 में से 13 परिवार इसी समाज से है। मुझे इस बात की संतुष्टि है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि लोगों के घर छोटे हैं, गलियां तंग है। इसलिए शादी विवाह में दिक्कत होती है। ऐसे में हम लोग 80 लाख रुपए की लागत से यहां पर एक बारात घर और एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण करेंगे। जिससे इन लोगों को कार्यक्रम करने में आसानी हो। यह तो एक झलक है, असल में हम लोग अपने विद्यालयों और कौशल विकास के कार्यक्रम को मजबूत कर रहे हैं। बंजारा समाज के सभी लोग बहुत ही मेहनती और मजबूत हैं, कमजोर नहीं है। इन लोगों के पास केवल शिक्षा और पूंजी की कमी है, इसको हम लोग पूरी कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि बहुत कम समय में यह परिवार अपने पढ़े-लिखे बच्चों के माध्यम से और हुनरमंद युवक और युवतियों के माध्यम से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी