
कोडरमा, 28 मई (हि.स.)। जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना पंचायत के ग्राम बाराडीह मे सरकारी मंडप के समीप गिट्टी लोड ट्रैक्टर की चपेट में साइकिल सवार एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान सहदेव दास ( 42) के रूप मे हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सहदेव दास मसमोहना चौक तरफ से साइकिल पर सवार होकर अपने घर बाराडीह आ रहा था। इसी दौरान मसमोहना की ओर से आ रही गिट्टी लोड ट्रैक्टर बाराडीह सरकारी मंडप के पास उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटना स्थल पर ही सहदेव दास की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते हीं नवलशाही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। वहीं घटना के बाद सहदेव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक की तीन पुत्री और एक पुत्र है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak