
जलपाईगुड़ी, 20 अप्रैल (हि. स)। जिले के रायपुर चाय बागान में दो बाइसन के हमले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। मृत वृद्ध महिला का नाम देवमणि बड़ाईक है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह दो बाइसन जिले के रायपुर चाय बागान में अचानक घुस आए। चाय बागान में मौजूद श्रमिकों और स्थानीय लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान वृद्ध देवमणि बड़ाईक की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे लोग दहशत में आ गए। बाइसन के हमले में दो और लोग भी घायल हो गए है। जिन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही गोरुमारा वाइल्ड लाइफ से वन कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। वनकर्मी दोनों बाइसनों को वापस जंगल में भेजने की कोशिश कर रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार